बात करे स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी की तो ने रेडमी ब्रांड के तहत दो नए स्मार्टफोन रेमडी के20 और रेडमी के20 प्रो चीन में लॉन्च कर दी है। ये दोनों स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकते हैं। पहने की बात करे तो इसके फीचर बहुत ही जबरदस्त है। फ़ोन का कैमरा क्वालिये भी बहुत मस्त है। अगर आप अपने लिए दमदार फ़ोन खरीदने की सोच रहे है तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

डुअल सिम सपोर्ट वाला रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर काम करता है। फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल एचडी प्लस स्क्रीन मिलता है। फोन डीसी डिमिंग फीचर के साथ आता है। हैंडसेट में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

कंपनी ने इसमें तीन रियर कैमरा का सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है। फ्रंट में कंपनी ने 20 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दिए गए हैं।

कंपनी के मुताबिक नए रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 युआन ( लगभग 25,200 रुपए), 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,599 युआन (लगभग 26,200 रुपए), 2,799 युआन (लगभग 28,200 रुपए) और 2,999 युआन (लगभग 30,200 रुपए) है।

Related News