होली खेलते समय अगर फोन पानी में गिर जाये तो करे ये सिंपल सा उपाय
आजकल फोन हर किसी के लिए एक जरुरी डिवाइस है। इसलिए हम सब अपने फोन का खास ख्याल रखते है। वैसे बहुत जल्द होली आने वाला है और अगर होली खेले के दौरान अगर आपका फोन पानी में गिर जाता है तो पानी में गिरने से फोन काम करना बंद कर देता है। इसलिए होली खेलते समय अपने फोन का खास ख्याल रखें। अगर गलती से भी फोन पानी में गिर जाए तो घबराने की जरुरत नहीं है। यहां हम आपको बताते हैं पानी में भीगे हुए मोबाइल फोन को बचाने के 5 आसान तरीके।
1. अगर मोबाइल फोन पानी में गिर गया हो तो सबसे पहले उसे स्विच ऑफ करके उसकी बैटरी निकाल दें। फोन को ऑफ करने के बाद सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड जैसी सभी एक्सेसरीज को अलग कर दें। नहीं तो ये सब भी ख़राब हो सकते है।
2. फोन की एक्सेसरीज को अलग करने के बाद फोन के सभी पोर्ट्स को सुखाना जरूरी है। इसके लिए आप ड्रायर की मदद ले सकते है।
3. भीगे हुए फोन को सूखे चावल से भरी बाउल में रखें। फिर इस बाउल को सूरज की रोशनी में कम दो दिनों के लिए छोड़ दें।
4 . मोबाइल फोन को वैक्यूम क्लिनर से 20-30 मिनट तक सुखाना चाहिए क्योंकि यह इंटर्नल पार्ट्स से पानी को अच्छी तरह से निकाल लेता है। ध्यान रहे कि फोन को ऑन करने में जल्दी न करें।