बिना इंटरनेट के ऐसे चलाए gmail अकाउंट
कई बार हमारे फ़ोन में इंटरनेट खत्म हो जाने की वजह से हमारे कई जरुरी काम अटक जाते है। सबसे ज़्यादा प्रॉब्लम हमे तब आती है जब हमे किसी को जरुरी मेल करना हो और तभी हमारा इंटरनेट खत्म हो जाए। लेकिन आज हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए है। इसके द्वारा आप अपने फ़ोन में बिना इंटरनेट के जीमेल अकाउंट को ओपन भी कर सकते है और जरुरी मेल भेज भी सकते है।
क्या आप जानते है कि बिना इंटरनेट के आपका जीमेल अकाउंट काम कर सकता है। Google ने जीमेल को Redesign किया है।
जिसमे आप बिना इंटरनेट के भी जीमेल अकाउंट को चला सकते है। Google ने जीमेल में Artificial Intelligence बेस्ड फीचर को शामिल किया है। यह एक खास फीचर जीमेल में नया जोड़ा गया है, जो की ऑफलाइन सपोर्ट करेगा है। इस फीचर के जरिये आप बिना इंटरनेट के भी अपना जीमेल चला सकते है। इस नए फीचर से आप नए मेल रिसीव, पढ़ और भेज भी सकते है। यहां तक की मेल्स को डिलीट की भी सुविधा आपको इस फीचर में मिल जाएगी।
ऐसे करें ये फीचर एक्टिवेट -
नए फीचर को एड करने के लिए आप Chrome browser version 61 को google प्ले स्टोर से इनस्टॉल करना होना। इसके बाद आप को निचे दिए इन स्टेप्स के जरिये इसे रन करना होगा।
- google प्ले स्टोर से Chrome browser version 61 को इनस्टॉल करना होगा।
- अब जीमेल के टॉप राइट में जाकर gear-like Settings के बटन को प्रेस करें।
- Drop down menu में जाकर Settings को टैब करें।
- अब menu पर जाकर Offline को क्लिक करें।
- Enable offline mail ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपका offline mail ऑप्शन ऑन हो गया है।