ZIM vs IND: भारत ने 3-0 से जीती सीरीज, अंतिम मुकाबले में जिंबाब्वे को दी 13 रन से मात
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम और जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेली गई, जिसे भारतीय क्रिकेट टीम ने 3-0 से जीतकर क्लीन स्वीप कर लिया है। सोमवार को खेले गए अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने जिंबाब्वे को 13 रन से मात दी। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे क्रिकेट टीम ने 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 276 रन ही बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से तूफानी पारी खेलते हुए शुभमन गिल ने 97 गेंदों पर 130 रन बनाए, वहीं ईशान किशन ने 61 गेंदों पर 50 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए आवेश खान ने 3 विकेट और दीपक चाहर, कुलदीप यादव व अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए।