ZIM vs BAN: जिंबाब्वे ने 2-1 से जीती T20 सीरीज, अंतिम टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश को दी 10 रन से मात
स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश क्रिकेट टीम और जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली गई, जिसे जिंबाब्वे क्रिकेट टीम ने 2-0 से जीत लिया है। मंगलवार को खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में जिंबाब्वे क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 10 रन से मात दे दी है। तीसरे टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबाब्वे क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 156 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश क्रिकेट टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 146 रन ही बना पाई। जिंबाब्वे क्रिकेट टीम की ओर से player of the match रायन बर्ल ने आतिशी पारी खेलते हुए 28 गेंदों पर 54 रन बनाए।