जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने लगाई मुहर, फोटो पोस्ट कर दी बधाई
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शादी की खबर सबसे सामने आई है तबसे उनकी होने वाली पत्नी को केवल सोशल मीडिया पर कायास लगाए जा रहे हैं, कहा जा रहा है कि बुमराह स्टार स्पोर्ट्स की प्रेजेंटर संजना गणेशन के सात साथ फेरे लेने वाले हैं,लेकिन अब बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा शर्मा ने जसप्रीत और संजना की शादी पर मुहर लगा दी है।
जसप्रीत और संजना की शादी पर अभी तक कपल ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, पर एक्ट्रेस तारा शर्मा ने अब संजना संग जसप्रीत की शादी की खबरों पर मुहर लगा दी है।
तारा शर्मा ने एक फोटो शेयर की है, दरअसल हाल में जसप्रीत बुमराह तारा शर्मा के शो द तारा शर्मा शो में पहुंचे,यहां उन्होंने अपने क्रिकेट करियर और स्ट्रग्ल्स पर बातें की,इस शो के बाद तारा ने शो में आने के लिए जसप्रीत को धन्यवाद दिया, साथ ही संजना गणेशन के साथ उनकी शादी के लिए बधाई दी,
तारा ने इंस्टग्राम पर लिखा है कि @jaspritb1 और @sanjanaganesan को उनकी होने वाली शादी के लिए बहुत बहुत बधाई, ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार हम सबकी ओर से…फिर से धन्यवाद जसप्रीत बुमराह #TheTaraSharmaShow में आने के लिए, हम सीजन 6 में आप दोनों के आने की उम्मीद करते हैं’.