RR vs DC: राजस्थान ने दिल्ली को दिया 160 का लक्ष्य, रविचंद्रन अश्विन ने खेली अर्धशतकीय पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। आई पी एल 2022 का 58 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से सर्वाधिक रन रविचंद्रन अश्विन 50 और देवदत्त पदिक्कल 48 ने बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए चेतन सकारिया, मिचेल मार्श और एनरिच नॉर्टेजे ने 2-2 विकेट लिये।