IND vs WI: चौथे T20 में भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 192 का टारगेट, रोहित ने खेली आतिशी पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा T20 मैच शनिवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 91 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से ऋषभ पंत ने 31 गेंदों पर 44, रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 33 और संजू सैमसन ने 23 गेंदों पर 30 रन बनाए। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए ओबेद मैककोय और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए।