खेल डेस्क: लम्बे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर टीम इंडिया के खिलाड़ी युवराज सिंह ने इस बार के आईपीएल में कमाल कर दिया जी हां मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने लगातार तीन छक्के मार कर फैंस को यूवी यूवी कहने पर मजबूत कर दिया युवाराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ गुरुवार को खेले गए आईपीएल मैच में एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया दरअसल पारी के 14वें ओवर में युवराज ने छक्कों की हैट्रिक लगा दी और लोगों को लगा कि इतिहास एक बार फिर दोहराया जाने वाला है पर ऐसा हो नहीं सका लगातार तीन छक्के मारने के बाद उनहे पवेलियन लौटना पड़ा


गुरुवार को मुंबई इंडियस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच हुआ जब तक मुंबई के दो विकेट गिर चुके थे, ऐसे में युजवेंद्र चहल पारी का 14वां ओवर कर रहे थे तभी उनके सामने थे सिक्सर किंग युवराज सिंह जो लम्बे समय बाद मैदान पर खेलते नजर आएं चहल ने पहली गेंद फेंकी और युवराज ने उस पर स्ट्रेट छक्का लगा दिया, इसके बाद चहल ने दूसरी गेंद डाली तब भी युवी ने गेंद को बाउंड्री सीमा के पार पहुंचा दिया, लगातार दो छक्कों के बाद स्टेडियम युवी के नाम से गूंज उठा, इसके बाद चहल ने तीसरी गेंद फेंकी और युवी ने एक बार लगातार तीसरी बार सीमा रेखा के बाहर पहुंचा दी अब फैंस और दर्शकों को लग रहा था की युवराज एक बार फिर इतिहास को दोहराने वाले है


लेकिन युवराज के बल्ले से लगातार तीन छक्कों के बाद उन्हे चौथी गेंंद पर पवेलियन लोटना पड़ा,वैसे आपकों बतादें की युवराज सिंह ने 2007 का टी.20 वल्र्ड कप की यादें ताजा कर दी पर वैसा हो नहीं सका गौरतबल है की साउथ अफ्रीका में खेले गए इस टी.20 मुकाबले में युवराज ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जडक़र तहलका मचा दिया था जिसके बाद वह कई दिनों तक सुर्खियों में भी रहे ऐसे में युवी के बल्ले से जब लगातार 3 छक्के निकले तो फैंस को लगा कि इस बार भी इतिहास दोहराया जाएगा लेकिन चहल ने इन उम्मीदों पर पानी फेरते हुए अपने ओवर की चौथी गेंद पर युवराज को बाउंड्री पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया और उनकी पारी का अंत कर दिया


Related News