Sports news : युवराज सिंह ने 'तेरा मुंडा बिगडा गया' पर किया डांस !
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के चलते कानपुर पहुंचे दिग्गज प्लेयर ऑफ इंडिया लीजेंड्स एक लैंडमार्क होटल में ठहरे हुए हैं। बता दे की, उनका सामना कल यानि 14 सितंबर को वेस्टइंडीज लीजेंड्स से होगा। इससे पहले इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ी शाम को होटल के पूल के किनारे पार्टी करते नजर आए थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की, इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह तेरा मुंडा बिगडा जाए गाने पर जमकर डांस करते नजर आए और सचिन तेंदुलकर भी वीडियो बनाते नजर आए. सुरेश रैना और इरफान पठान ने भी सीटी बजाकर उनका साथ दिया। ऐसा ही एक वीडियो युवराज सिंह ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा आमने-सामने होंगे। सचिन पहला मैच जीतने को लेकर उत्साहित हैं, वहीं वेस्टइंडीज ने भी पहले मैच में बांग्लादेश को मात दी है. ब्रायन लारा के आने से कैरेबियाई टीम और मजबूत हो गई है। सोमवार को ग्रीन पार्क में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। भारतीय टीम के सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि 'रोड सेफ्टी सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार'।