IPL 2021:आईपीएल में सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकार्ड मुंबई इंडियंस के नाम
जयपुर।इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का फाइनल मुकाबला कल 15 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।इससे एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि, आइपीएल को कोई नया चैंपियन नहीं मिलेगा, क्योंकि दोनों ही टीमें पहले भी आईपीएल टूर्नामेंट की विजेता रह चुकी हैं। वहीं, अब तक आईपीएल के खेले गए 13 सीजन में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस रही है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम—
आईपीएल के अब तक के सीजन में सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकार्ड मुंबई इंडियंस के नाम है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम ने एक या दो नहीं, बल्कि 5 बार खिताब अपने नाम किया है। मौजूदा चैंपियन भी मुंबई इंडियंस है, लेकिन इस सीजन के प्लेआफ में टीम क्वालीफाइ नहीं कर पाई थी। ऐसे में टीम से ये तमगा छिनने वाला है, जो चेन्नई सुपर किंग्स या कोलकाता नाइट राइडर्स के सिर पर सजेगा। मुंबई के बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स का नाम है, जो अब तक तीन बार आइपीएल का खिताब जीत चुकी है। दो बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी ट्राफी को अपने नाम किया हुआ है।
इन टीमों में अभी तक नहीं जीती आईपीएल की ट्राफी—
आईपीएल में अभी तक एक भी ट्राफी ना जीतने वालों की बात करें तो इसमें पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम है। इनके अलावा सभी टीमों ने कम से कम एक खिताब अपने नाम किया है, जो टीमें इस सीजन के टूर्नामेंट में खेली हैं। हालांकि, अब ये तीनों ही टीमें फाइनल की रेस से बाहर हैं। ऐसे में 14 साल के बाद भी इन टीमों का दामन आइपीएल की ट्राफी से खाली रहा है। अगले साल दो और टीमें इस टूर्नामेंट में शामिल हो जाएंगी और इस तरह इन टीमों के लिए अगले साल भी ट्राफी पर कब्जा जमाना बेहद कठिन होगा, क्योंकि अगली यह प्रतियोगिता और भी कड़ी होगी।