शिखर धवन के बिना भारत के लिए विश्वकप जीतना होगा मुश्किल, जानिए वजह
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की बात करे तो वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे है , लेकिन भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ऋषभ पंत भारतीय टीम में शामिल होंगे। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए धवन बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। लेकिन काफी कोशिश के बाद भी अभी तक वो ठीक नहीं हो पाए है, जिसके वजह से उन्हें र्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
शिखर धवन का पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है। क्योंकि आईसीसी टूर्नामेंट में शिखर धवन का रिकॉर्ड शानदार है। ऐसे में निश्चित रूप से उनका बाहर होना टीम की मुश्किल बढ़ गई है।
बात करे शिखर धवन की तो आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में शिखर धवन संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 20 पारियों में 6 शतक लगाए हैं। भारत के स्टार बल्लेबाज सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी टूर्नामेंट में 7-7 शतक लगाए हैं।