भारतीय कोच रवि शास्त्री के जीवन से जुड़ी ये 4 राज शायद ही मालूम होगा आपको
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री को तो हम सभी जानते है। आज अगर भारतीय टीम की बात करे तो उनके सफल में कही न कहीं रवि शास्त्री का भी हाथ है। वैसे आज हम शास्त्री के जीवन से जुड़ी 4 रोचक बातों के बारे में जानेंगे जो शायद 99% लोगों को नहीं मालूम है तो चलिए रवि शास्त्री के जीवन से जुड़ी 4 रोचक बातें जान लेते हैं।
1 भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री एक टीवी शो के दौरान पाक क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ काम कर चुके हैं। इस शो का नाम ‘The Shaz & Waz show’ था।
2 रवि शास्त्री ने अपने शूरूआती टेस्ट मैच में 10वें नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। लेकिन इसके दो साल ही वह बतौर ओपनर टीम में खेले।
3 रवि शास्त्री ने 1990 में रितु सिंह से शादी की, उनकी एक बेटी है अलका है, जिसका जन्म 2008 में रवि शास्त्री के 46वें बथडे पर हुआ।
4 रवि शास्त्री का नाम कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया है. 80 के दशक में वह अमृता सिंह से अफेयर को लेकर सुखियों में रहे। तो वहीं कुछ साल पहले उनका निमरत कौर के साथ जोड़ा गया।