हर दिन आप स्पोर्ट से जुड़ी न्यूज़ तो पढ़ने है लेकिन आज हम आपके लिए भारतीय टीम के दिग्‍गज खिलाड़ीयो के बीच आपसी रिश्ते से रुहबरूह कराने आये है।
आज हम बात करेंगे रोहित शर्मा और युवराज सिंह की ,क्या आप जानते है रोहित शर्मा रिश्ते में युवराज सिंह के जीजा लगते हैं। रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह को 6 साल तक डेटिंग करने के बाद 13 नवंबर 2015 को शादी की थी।


रितिका सजदेह युवराज सिंह की मुंहबोली बहन हैं, जो युवराज सिंह को राखी बांधती हैं, कई मौकों पर युवराज और रितिका को साथ देखा जाता है। लेकिन रितिका के रोहित शर्मा से शादी के बाद युवराज सिंह और रोहित का रिश्‍ता जीजा और साले का हो गया है।


रितिका अपनी शादी से पहले एक इंटरव्‍यू के दौरान बताया था कि उन्‍होनें अपने करियर की शुरूआत स्‍पोर्टस मैनेजर के रूप में की थी, रोहित के साथ युवराज सिंह भी उनके क्‍लाइंट थे, तब से युवी हमें अपनी बहन मानते हैं, इसके बाद मैं युवराज को राखी बांधने लगें, युवराज और मेरा रिश्‍ता भाई बहन का हो गया।

Related News