WWE का रोमांच जितना विदेशों में है उतना ही भारत में भी है। बहुत से लोगों का ये सवाल होता है कि WWE की लड़ाई आखिर फेक होती है या रियल? अकसर लोग फाइट्स देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं लेकिन आज हम आपको इस बारे में सच्चाई बताने जा रहे हैं।

लडाई में है कितनी सच्चाई

WWE से कई राइटर्स जुड़े होते हैं और कौन जीतेगा और किसकी हार होगी ये सब डिसाइड करते हैं। यानि कि देखा जाए तो यह सारी फाइटस स्क्रिप्टिड होती हैं।

क्या रेसलर्स को लड़ाई के दौरान दर्द होता है?

ऐसा नहीं है कि रेसलर्स को दर्द नहीं होता। उठा पठक में उन्हें दर्द भी होता है लेकिन सालों की कड़ी मेहनत के कारण वे एक दूसरे को ज्यादा नुकसान पहुचाएं बिना लड़ाई लड़ना सीख लेते हैं।

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, देखते रह गए कोहली और रोहित

हारने पर पैसा?

WWE की फाइट्स के साथ साथ रेसलर्स की फ़ीस भी स्क्रिप्टिड होती है। जो रेसलर हारता है उसे जीतने वाले रेसलर से ज्यादा पैसे मिलते हैं।

अनुष्का से शादी करने से पहले इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे विराट, लेकिन नहीं हुई शादी

हथियारों का सच

जब रेसलर लड़ते हैं तो लड़ने के दौरान ये कई बार हतोड़ा, स्टील चेयर, सीढी इत्यादि हथियारों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन हथियारों का इस्तेमाल कैसे करना है जिस से कि सामने वाले रेसलर को कम चोट लगे, ये इन्हे स्कूलों में सिखाया जाता है।

Related News