खेल डेस्क: आईसीसी वल्र्ड कप.2019 में आज भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्र ीका के साथ होगा इस वल्र्ड कप में अब तक दक्षिण अफ्रीका का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है, क्योंकि पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने उसे जबरदस्त मात दी थी तो दूसरे मैच में बांग्लादेश ने उसे हरा दिया है दक्षिण अफ्रीका के वल्र्ड कप इतिहास के बारे में बात करें तो उनका प्रदर्शन शुरूवाती मैचों में खास नहीं रहा है ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ हार समझ में आती है, लेकिन हाल ही में खेले बांग्लादेश के साथ मैच में उनका नतमस्तक होना उनके लिए भारी पड़ सकता है


वहीं आपकों बतादें की वल्र्ड कप में अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हार चुकी साउथ अफ्र ीकी टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। जी हां टीम के स्टार तेज गेंदबाज माने जाने वाले डेल स्टेन कंधे की चोट से उबर नहीं पाए है इसके बाद आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप से बाहर हो गए हैं। आपकों बतादें की स्टेन इसी चोट की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग से भी दूर थे और वल्र्ड कप में टीम के पहले दो मैचों में भी नहीं खेल पाए थे।
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उसके लिए यह अच्छी खबर है की फिलहाल सभी खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन कर रहे है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में स्विंग के सामने भारतीय बल्लेबाज बिखर गए थे, ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के दो मुख्य गेंदबाजों का न होना निश्चित ही भारतीय बल्लेबाजों को फायदा मिलने की उम्मिद है


टीम इंडिया बड़े स्कोर खड़े करने के लिए शीर्ष.3 के प्रदर्शन पर काफ ी निर्भर है क्योंकि इन तीन में से अगर एक भी अंत तक मैदान पर डटे रहे तो टीम का स्कोर अच्छा रह सकता है ऐसे में रोहित शर्मा शिखर धवन की सलामी जोड़ी पर अच्छी शुरुआत का दारोमदार है तो वहीं विराट कोहली पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी रहेगी वहीं वल्र्डकप शुरू होने से पहले ही चार नंबर को लेकर बहुत चर्चा रही थी ऐसे मेें हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में लोकेश राहुल को चौथे नंबर पर मौका मिला था जिसमें शतक जमाया था, अब माना जा रहा है कि कोहली अपने पसंदीदा राहुल को नंबर.4 पर भेज सकते है
ये रहेगी टीमें- इंडिया- विराट कोहली कप्तान, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर, रवींद्र जडेजाए केदार जाधवए दिनेश कार्तिकए भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव


दक्षिण अफ्रीका - फाफ डु प्लेसिस कप्तान, डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक विकेटकीपर, कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी, जेपी डूमिनी, आंदिले फेहुक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मौरिस

Related News