'व्यस्त' कैलेंडर के लिए वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन परसाइना ने फोड़ा हार का ठीकरा...
भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने साल 2018 में अपने खराब प्रदर्शन पर यह कहते हुए पर्दा डालने का प्रयास किया कि यह साल अति व्यस्त रहा। साइना का प्रदर्शन इस साल उम्मीद के बिल्कुल विपरित रहा। साइना का कहना है कि व्यस्त कार्यक्रम के चलते वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।
साइना ने माना कि साल 2018 उनके लिए काफी मुश्किल और चुनौतियों से भरा साल रहा। साइना ने कहा कि इस साल इतने सारे टूर्नामेंट्स रहे कि हमें आराम करने और अगले टूर्नामेंट की तैयारी के लिए समय ही नहीं मिल सका।
उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में खेलने के हफ्तेभर के भीतर ही हमें एशियन चैम्पियनशिप में भाग लेना पड़ा। इसके बाद एशियन गेम्स और फिर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लेना पड़ा। फिर एक के बाद एक सुपर सीरीज प्रतियोगिताओं में भाग लेने से थकान हावी होती चली गई।