जयपुर।चेन्नई सुपर किंग्स कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 15 अंक्टूबर को आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाटराइडर्स के साथ करने वाली है।इस आईपीएल 2021 के क्वालिफायर-1 में सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स को और क्वालिफायर-2 में केकेआर ने दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। सीएसके की नजर चौथे आईपीएल खिताब पर होगी।कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने अब तक 3 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। इसके अलावा कप्तान एमएस धोनी टीम को 2 बार चैंपियंस लीग टी20 और एक बार टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिला चुके हैं यानी अब तक कुल 6 टी20 लीग का खिताब जीत चुके हैं। दूसरी ओर केकेआर ने 2 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।


इस आईपीएल के फाइनल में धोनी बनायेंगे यह रिकॉर्ड—सीएसके कप्तान एमएस धोनी फाइनल में उतरते ही एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। यह उनका बतौर कप्तान टी20 का 300वां मैच होगा। दुनिया का कोई कप्तान अब तक ऐसा नहीं कर सका है। धोनी के कप्तानी रिकॉर्ड की बात की जाए तो वे 299 में से अब तक 176 मैच जीत चुके हैं और 118 में उन्हें हार मिली है। 2 मुकाबले टाई रहे, जबकि 3 मैच का रिजल्ट नहीं आया है। वेस्टइंडीज के डेरेन सैमी 208 टी20 मैच में कप्तानी करके दूसरे नंबर पर हैं।

एमएस धोनी के पास बतौर विकेटकीपर टी20 में सबसे अधिक शिकार करने का रिकॉर्ड भी है। वे अब तक 346 मैच में कुल 277 शिकार कर चुके हैं। इसमें 193 कैच और 84 स्टंपिंग शामिल हैं। पाकिस्तान के कामरान अकमल दूसरे नंबर पर हैं। वे 285 मैच में 272 शिकार कर चुके हैं। 170 कैच और 102 स्टंपिंग की है। भारत के ही दिनेश कार्तिक 238 शिकार के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए है।

Related News