वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने की शानदार शुरुआत
इंटरनेट डेस्क। दोस्तों आपको बता दे की एच एस प्रणय और समीर वर्मा ने सीधे सेट्स में जीत दर्ज कर बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में जगह बनायी। आपको बता दे की जबकि समीर ने फ्रांस के लुकास कोर्वी को 21-13, 21-10 से करारी शिकस्त दी।
दोस्तों आपको बता दे कीइस साल एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले प्रणय दूसरे दौर में ब्राजील के यगोर कोल्हो से भिड़ेंगे, जबकि स्विस ओपन चैंपियन समीर का सामना चीन के दिग्गज लिन डैन से होगा जो दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं।
दोस्तों आपको बता दे की सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी ने डेनमार्क के निकलास नोर और सारा त्यागसेन को 21-9, 22-20 से हराया।
दोस्तों आपको बता दे की भारत की शीर्ष वरीय मिश्रित युगल जोड़ी प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी ने भी अच्छी शुरुआत की। विश्व में 22वें रैंकिंग की इस जोड़ी ने चेक गणराज्य के जाकुब बिटमैन और अल्जबेटा बासोवा को 21-17, 21-15 से हराया।