भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में इन 2 खिलाड़ी का दिखा जबरदस्त जलवा
टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है। भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज 3- 0 से जीतने में सफलता पाई है। अब हर किसी को उम्मीद है कि वनडे सीरीज भी भारतीय टीम जीतने में सफल रहेगी। वैसे तो दोनों टीम ने काफी मेहनत की लेकिन वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम में क्रिस गेल शानदार खेलने हुए नजर आए।
भारत - वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में भारत के हिट मैन रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन की। वैसे मैच के बाद रोहित और क्रिस गेल दोनों की फोटो सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रही है। क्रिकेट फैन्स इस सीरीज में दोनों बल्लेबाजों से धमाकेदार पारियों की उम्मीद कर रहें हैं।
गौरतलब है कि दोनों खिलाड़ियों की टी- शर्ट पर लगे नंबर एक ही जैसे यानि 45 हैं। क्रिस गेल और रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज से पहले एक साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। आपको बता दें कि क्रिस गेल वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बननें से केवल 11 रन दूर हैं।