Women's World Cup 2022: Australia ने जीता महिला World Cup, ये खिलाड़ी रही जीत की हीरो
स्पोर्ट्स डेस्क। दोस्तों साल 2022 का महिला वनडे विश्व कप ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 356 रन बनाए थे। बता दे कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली ने 138 गेंदों पर 170 रन, रचाएल हाइनेंस ने 93 गेंदों पर 68 रन और बेथ मुनी ने 45 गेंदों पर 62 रन बनाए।
जवाब में उतरी इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम 43.4 ओवर में 285 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ओर से महिला गेंदबाज अलाना किंग ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में मात्र 64 रन देकर 3 विकेट और जेस जॉनसन ने 8.4 ओवर में 58 रन देकर 3 विकेट लिए। इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक रन नेटली स्विवर ने नाबाद 121 गेंदों पर 148 रन बनाए।