श्रीसंत 2020 में कर सकते हैं मैदान पर वापसी, बीसीसीआई ने कम किया बैन
भारत के तेज़ गेंदबाज श्रीसंत भारतीय क्रिकेट टीम का एक खास हिस्सा रह चुके हैं। श्रीसंत ने कई शानदार रिकार्ड्स बनाए हैं और उनकी गेंदबाजी से अच्छे अच्छे क्रिकेटर्स डरते थे। श्रीसंत ने 2011 के विश्व कप में भी भारतीय टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी की थी लेकिन आईपीएल में उनपर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था। इसके बाद श्रीसंत को बैन कर दिया गया था।
उन पर बैन लगने के बाद श्रीसंत ने सालों तक कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटे। इसके बाद उन्हें अपने ऊपर लगे इल्जामों में कुछ राहत मिल गई थी। कोर्ट के बाद बीसीसीआई ने उन पर लगी हुई बैन को भी कम कर दिया है।
बीसीसीई ने श्रीसंत पर हमेशा के लिए बैन लगा दिया था लेकिन अब इस बैन को घटाकर 7 साल के लिए कर दिया गया है।13 सितम्बर 2020 को श्रीसंत पर लगा हुआ बैन खत्म हो जाएगा। अपने पर लगे बैन को हटने के बाद श्रीसंत क्रिकेट की दुनिया में फिर से वापसी कर सकते हैं। हालांकि जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार जैसे घातक गेंदबाजों की मौजूदगी में उनके लिए टीम में वापसी आसान नहीं होगी।