Women T20 Challenge,Final match: सुपरनोवाज की ये खिलाड़ी मुकाबले में निभा सकती है अहम भूमिका, Velocity को दे सकती है मात
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत में वीमेंस T20 चैलेंज का आयोजन किया जा रहा है,जिसे महिलाओं का आईपीएल भी कहा जाता है। दोस्तों भारत में आयोजित वीमेंस T20 चैलेंज का फाइनल मुकाबला शनिवार को शाम 7:30 बजे वेलोसिटी और सुपरनोवाज टीम के बीच खेला जाएगा। आज हम आपको सुपरनोवाज टीम की उन खिलाडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम को मुकाबला जीता सकती है।
हरमनप्रीत कौर
सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वेलोसिटी के खिलाफ पिछले मैच में 71 रन की यादगार पारी खेली थी। आज के मुकाबले में भी वो अपनी बल्लेबाजी से टीम को मुकाबला जीता सकती है।
तानिया भाटिया
सुपरनोवाज की बल्लेबाज तानिया भाटिया ने वेलोसिटी के खिलाफ पिछले मुकाबले में 36 रन का योगदान दिया था। आज वो मैच विनिंग पारी सुपरनोवाज को जिताने के लिए खेल सकती है।
डेंट्रा डोटिन
सुपरनोवाज की गेंदबाज़ डेंट्रा डोटिन ने वेलोसिटी के खिलाफ पिछले मैच में 2 विकेट लिए थे। आज वो अपनी घातक गेंदबाजी से वेलोसिटी पर भारी पड़ती दिखाई दे सकती है।