Sports news : टीम इंडिया को बड़ा झटका! टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए बुमराह
16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। बता दे की, बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी सामने आई है। इस मामले पर अभी तक बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ही टीम इंडिया में वापसी की थी, इससे पहले वह चोट के कारण आउट हो गए थे। बता दे की, जसप्रीत बुमराह की चोट गंभीर है और वह करीब 4 से 6 हफ्ते तक क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं. जसप्रीत बुमराह पूरे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। जसप्रीत बुमराह पीठ की समस्या के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच भी नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब बताया जा रहा है कि यह समस्या ज्यादा गंभीर है और फ्रैक्चर की तरह हो सकती है, यही वजह है कि जसप्रीत बुमराह को करीब 6 हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है.
बता दे की, टी 20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), दिनेश कार्तिक (डब्ल्यूके), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल , अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर।