Women T20 Challenge: वेलोसिटी की इस महिला गेंदबाज के एक्शन को देखकर हैरान रह गए क्रिकेट फैंस, दिग्गज भी हुए फिदा
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत में वीमेन T20 चैलेंज का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। मंगलवार को सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच में T20 चैलेंज 2022 का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसे वेलोसिटी ने 7 विकेट से जीत लिया है। इस रोमांचक मुकाबले में सभी की निगाहें वेलोसिटी की एक गेंदबाज पर टिकी रही, जिसके एक्शन को देखकर क्रिकेट फैंस के साथ-साथ दिग्गज भी हैरान रह गए। दोस्तों आज हम वेलोसिटी टीम की स्पिन गेंदबाज माया सोनवने की बात कर रहे हैं। वेलोसिटी की गेंदबाज़ माया सोनवने के बॉलिंग एक्शन को देखकर दिग्गज खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल एडम्स की याद आ गई।