स्पोर्ट्स डेस्क। वूमंस T20 चैलेंज का पहला मैच सोमवार को शाम 7:30 बजे सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स के बीच में खेला जाएगा। बता दें कि इन दोनों टीमों के कप्तान भारतीय खिलाड़ी है। आज इस रोमांचक मुकाबले में सुपरनोवाज की गेंदबाज वी. चंदू पर सबकी निगाह रहेगी। कर्नाटक की 27 वर्षीय गेंदबाज वी चंदू 50 ओवर की सीनियर चैलेंजर में 10 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है। इसके अलावा सीनियर वनडे ट्रॉफी में भी वी चंदू 14 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर रही थी। कर्नाटक की दाएं हाथ की स्पिनर गेंदबाज वी चंदू ने सीनियर महिला T20 ट्रॉफी में भी 8 विकेट लिए थे, जिसमें एक मैच में 5 विकेट भी शामिल है।

Related News