भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लगातार भारतीय टीम के दो t20 विश्व कप में खराब हालत के बाद अपना पहला बड़ा एक्शन लेते हुए सीनियर सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया। शुक्रवार 18 नवंबर को बीसीसीआई ने नई सिलेक्शन कमेटी के लिए आवेदन मांगने का ऐलान किया और इसी के साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बिना औपचारिक ऐलान किए ही मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा सहित पूरी सिलेक्शन कमेटी का बोरिया बिस्तर बांध दिया है। और इतना ही नहीं क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नई सिलेक्शन कमिटी के सामने सबसे अहम काम यह रखा है कि हर फॉर्मेट में अलग कप्तान की नियुक्ति। यानी इसका मतलब साफ है कि रोहित शर्मा की कुछ कम से कम T20 फॉर्मेट से छुट्टी होना तय है।

इस मौजूदा सिलेक्शन कमेटी ने पिछले साल के t20 विश्व कप में भी टीम इंडिया के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद कप्तानी में बदलाव किए थे और विराट कोहली ने उससे पहले ही टी20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था लेकिन फिर विश्व कप के बाद चेतन शर्मा की कमेटी ने विराट कोहली से वनडे टीम की कप्तानी भी छीन ली थी जबकि फिर जनवरी में विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी खुद ही छोड़ दी थी। और इसी के बाद रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट में कप्तान नियुक्त किया गया था।


* अब हर फॉर्मेट में अलग होगा कप्तान :

इस बदलाव का कोई भी फायदा नहीं हुआ और रोहित शर्मा की कप्तानी में भी टीम इंडिया को पहले T20 एशिया कप की तरह फिर T20 वर्ल्ड कप में खिताब जीतने में नाकामी हासिल हुई। जाहिद तौर पर ऐसे में कप्तानी में बदलाव की मांग होने लगी है और अब आने वाले दिनों में इसकी राह भी साफ दिखाई दे रही है और यह तय है। कि आने वाले दिनों में भारतीय टीम में बटी हुई कप्तानी देखने को मिलेगी। रिपोर्ट के अनुसार जानकारी मिली है कि बोर्ड नई सिलेक्शन कमेटी को अलग-अलग फॉर्मेट में कप्तानों की नियुक्ति करने के लिए भी आदेश देगा।


* हार्दिक पांड्या होंगे टी20 के कप्तान :

फिलहाल तो भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा है लेकिन अब यह माना जा रहा है कि कम से कम T20 फॉर्मेट में से उनकी कप्तानी जाने वाली है और खास तौर पर आई पी एल 2022 में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या की खिताबी सफलता और टीम में उनकी अहमियत को देखते हुए उन्हें टीम की कप्तानी का दावेदार माना जा रहा है। हार्दिक पांड्या फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर T20 सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे हैं। और अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर सब कुछ उसी तरह हुआ जिस तरह उम्मीद लगाई जा रही है तो वह आने वाले समय में T20 कप्तानी में पूर्ण कालीन कप्तान बना दिए जाएंगे। और वही रोहित शर्मा आने वाले कुछ वक्त के लिए टेस्ट और वनडे के कप्तान बने रहेंगे।

Related News