Women's Premier League: एलिस पैरी ने रचा इतिहास, ये उपलब्धि हासिल करने वाली पहली गेेंदबाज बनीं
खेल डेस्क। ऑलराउंडर एलिस पैरी (15 रन पर 6 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर महिला प्रीमियर लीग 2024 में आरसीबी ने मंगलवार को गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से शिकस्त देकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
इस प्रदर्शन के दम पर एलिस पैरी ने महिला प्रीमियर लीग 2024 में अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। वह इस टूर्नामेंट में 6 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने मैच में 4 ओवर में 18 डॉट गेंद डाली। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज इस गेंदबाज के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए। उनकी खतरनाक गेंदबाजी के सामने मुंबई इंडियंस ने 27 रन में 7 विकेट गंवा दिए थे।
इस मैच में पैरी ने गेंद के साथ ही बल्ले से भी जलवा दिखाया है। उन्होंने नाबाद 40 रन की पारी खेल अपनी टीम को आसान जीत दिलाई। मुंबई इंडियंस इस मैच में केवल 113 रन ही बना सकी थी। जवाब में आरसीबी ने तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया।
PC: espncricinfo