खेल डेस्क। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में शतकीय पारी खेल अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। इस शतकीय पारी के दम पर वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जो रूट ने 91वीं बार टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एलेस्टर कुक ने अपने देश की ओर से 90 बार टेस्ट क्रिकेट में ये बड़ा कारनामा किया था।

जो रूट 90 से ज्यादा बार टेस्ट क्रिकेट में 50 प्लस रन की पारी खेलने वाले दुनिया का छठे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, जैक कालिस, रिकी पोंटिंग, राहुल द्रविड़ और शिवनारायण चंद्रपाल ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

PC: espncricinfo

PC:नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News