Women's Asia Cup 2022: फाइनल मुकाबले में आज जीत की तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम
विमेंस एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1 बजे से खेला जाना है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया 7वीं बार इस खिताब को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
वहीं श्रीलंका की नजरें पहले टाइटल पर होगी। श्रीलंका इस मेगा इवेंट के पहले संस्करण से ही हिस्सा रहा है मगर आज तक खिताब नहीं जीत पाया, वहीं भारत ने 7 में से 6 बार ट्रॉफी अपने नाम की है।
2018 में खेले गए आखिरी विमेंस एशिया कप में भारत को बांग्लादेश के हाथों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, मगर इस बार टीम इंडिया कोई चूक किए बिना जीत की लय में वापस लौटना चाहेगी।