क्या रोहित तोड़ पाएंगे 2019 में सर्वाधिक छक्कों का महारिकॉर्ड
जैसा कि आप सब को पता है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 3 मैचों की टी-20 सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया था। वही इस टी-20 सीरीज के बाद अब इन दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज 15 दिसंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से आयोजित होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 71 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे। 71 रनों की इस पारी में रोहित ने 34 गेंदों में 5 छक्के और 6 चौके लगाए थे।
अगर रोहित इसी अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे तो साल 2019 में सबसे ज्यादा वनडे छक्कों के महारिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। फिलहाल साल 2019 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का महारिकॉर्ड वेस्टइंडीज के तूफ़ानी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है।