इंडियन क्रिकेट टीम की बात करें तो विराट कोहली का नाम हर कोई जनता है मैच के दौरान वो हमेशा चर्चे में रहते है , विराट इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप-10 में शामिल एकलौते बल्लेबाज हैं। आईसीसी की मौजूदा वनडे व टेस्ट रैंकिंग में कोहली नंबर वन है जबकि टी-20 में नंबर दस पर काबिज हैं। भले ही आईसीसी की वनडे रैंकिंग में किंग कोहली नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं, लेकिन वे आईसीसी की रेटिंग अंकों के आधार पर जारी सर्वोच्च बल्लेबाजी रैंकिंग में आज तक टॉप-5 में भी स्थान नहीं बना पाए हैं।

आईसीसी की इस सर्वकालिक बेस्ट वनडे रैकिंग में पिछले 33 साल से वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स नंबर एक पर काबिज हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 1985 में विव रिचर्ड्स के रैंकिंग में 935 अंक रहे थे, जो कि अंको के हिसाब से अब तक कि सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

इस समय बल्लेबाजों में फिलहाल सिर्फ कोहली 895 अंक ही हैं जो कि रेटिंग अंकों में विव रिचर्ड्स द्वारा करीब 33 साल पहले बनाये रिकॉर्ड को चुनौती दे सकते हैं। इसके लिए कोहली को पूरा दमखम लगाना होगा।

Related News