IPL 2020- आईपीएल प्लेऑफ शेड्यूल की घोषणा, फाइनल दुबई में खेला जाएगा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यूएई में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13 वें सीजन के लिए प्लेऑफ़ शेड्यूल की घोषणा कर दी है। प्लेऑफ 5 नवंबर से शुरू होगा। बता दें कि इस टूर्नामेंट का अंतिम मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। प्लेऑफ क्वालिफायर -1, एलिमिनेटर और फाइनल दुबई में आयोजित किए जाएंगे। जबकि क्वालिफायर -2 के मेजबान अबू धाबी होंगे। क्वालिफायर -2 की मेजबानी अबू धाबी द्वारा की जाएगी। क्वालिफायर: - टीम 1 बनाम टीम 2, 5 नवंबर दुबई को खेला जाएगा।
एलिमिनेटर: - टीम 3 बनाम टीम 4, 6 नवंबर, दुबई
क्वालिफायर -2: - क्वालीफायर -1 का विजेता एलिमिनेटर
फाइनल: - क्वालिफायर का विजेता 1 बनाम विजेता क्वालिफायर 2, दुबई
(सभी प्लेऑफ मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होंगे।)
फाइनल: - क्वालिफायर का विजेता 1 बनाम विजेता क्वालिफायर 2, दुबई
(सभी प्लेऑफ मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होंगे।)
शारजाह 4 नवंबर से शुरू होने वाले महिला टी 20 चैलेंज टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इस टूर्नामेंट में कुल 4 मैच खेले जाएंगे और इसका अंतिम मैच 9 नवंबर को खेला जाएगा। आपको बता दें कि फिलहाल प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आईपीएल में सभी टीमें लगी हुई है। मौजूदा समय में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी का प्लेऑफ में जगह पाने की पक्की दावेदार है। वहीं दिल्ली और मुंबई पर भी लगभग मुहर लग ही चुकी है। मौजूदा समय में चेन्नई सुपरकिग्स प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी है। ऐसा पहली बार है जब सीएसके आईपीएल के प्लेऑफ में नही पहुंच पाई है।