ENG vs SA: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को दी 62 रन से मात, दुर्से ने खेली शतकीय पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया, जिसे साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने 62 रन से जीत लिया है। इस रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 333 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने 46.5 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 271 रन बनाए। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की ओर से वान दर दुर्से आतिशी पारी खेलते हुए 117 गेंदों पर 134 रन बनाए, वहीं मलान ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 57 रन बनाए। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से जोए रूट ने 77 गेंदों पर 86 रन और जॉनी ब्रेस्टो ने 71 गेंदों पर 63 रन बनाए।