Tokyo Olympics: भारत का मान बढ़ाने के लिए तैयार है हॉकी प्लेयर निशा और नेहा,अब Olympic में Medal जीतना है लक्ष्य
भारतीय महिला हॉकी टीम 23 जुलाई से शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिकमें शानदार प्रदर्शन करने को तैयार हैं। टीम में शामिल खिलाड़ियों का लक्ष्य विजेता बनकर देश के लिए पदक हासिल करना है। इसी टीम में हरियाणा के सोनीपत की दो बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं, वह बचपन की दोस्त के साथ-साथ एक दूसरे की पड़ोसी भी हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं नेहा गोयल और निशा वारसी की।
जिन्होंने आर्थिक तंगी के बावजूद देश का नाम रोशन करने के लिए हॉकी की स्टीक नहीं छोड़ी। इसी का नतीजा है कि दोनों ओलंपिक में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने को तैयार हैं।
नेहा गोयल टीम में मिड फील्डर के रूप में पहली बार ओलंपिक में खेलेंगी। नेहा 2017 में एशियन कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं। जिसने 2018 में लंदन के विश्व कप और राष्ट्रमंडल खेलों में भी हिस्सा लिया था। वहीं उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 2014 में ग्लासगो में एफआईएच चैंपियन चैलेंज में पहला मैच खेला था। उनका यही ऑलराउंडर के तौर पर प्रदर्शन उन्हें दूसरों से अलग बनाता है।