जल्द ही शादी ये करेगा ये तूफानी ऑलराउंडर, लगा चुका हैं 62 इंटरनेशनल शतक
क्रिकेट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर ... मैदान के अंदर हो या मैदान से बाहर, खिलाड़ियों की रोचक लाइफस्टाइल ... पढ़ने के लिए चैनल फॉलो जरूर करें।
साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑल राउंडर जैक कालिस आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। महानतम ऑलराउंडर जैक कालिस का जन्म साल 1975 में हुआ था। कालिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षेत्र में अपना कमाल दिखाया हैं।
लंबी कद काठी वाले जैक कालिस एक बेहतरीन क्षेत्ररक्षक भी माने जाते थे। उन्होंने दाक्षिन अफ्रीका के लिए टेस्ट में 13289 और वनडे में 11579 रन बनाये हैं। जैक कालिस ने अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट में 62 शतक ठोके हैं। वही गेंदबाज के तौर पर उन्होंने 292 टेस्ट और 273 वनडे विकेट लिए हैं।
65 नंबर की ही जर्सी पहनकर मैदान में उतरने वाले जैक कालिस अब 43 साल के हो चुके हैं। कई महिलाओं के साथ संबंध रख चुके कैलिस ने इसी साल 2018 में चार्लीन एंजेल्स से सगाई की है और जल्द ही वो शादी करने वाले हैं।
दोस्तों अगर आपको जैक कालिस को जन्मदिन की बधाई देनी हैं, तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और हमारे स्पोर्ट्स चैनल को भी फॉलो करें।