कोरोना के बढ़ते मामले के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत में कोरोना के मुश्किल वक्त में मदद का हाथ बढ़ाया है। कमिंस ने भारत में ऑक्सीजन टैंक की कमी को पूरा करने के लिए अपनी तरफ से 5000 हजार डॉलर सहायता राशि दान देने की घोषणा की है।

कोरोना की नई लहर के आने के बाद से ही भारत में इससे संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक दिन में दो लाख से ज्यादा संख्या में संक्रमित लोग की लिस्ट सामने आ रही है। अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो रही है जिसकी वजह से लोग जान गंवा रहे हैं।

सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कमिंस ने सोशल मीडिया पर एक नोट जारी कर सहायता की बात साझा की। उन्होंने बताया कि वह इस मुश्किल वक्त में अपनी तरफ से ऑक्सीजन टैंक खरीदने के लिए 50 हजार डॉलर यानी तकरीबन 37 लाख रुपये दान में दे रहे हैं।

Related News