पहले अभ्यास मैच में टीम इंडिया की हार के बाद दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने कही ये बात!
30 मई से शुरू होने वाले विश्वकप को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। पहले अभ्यास मैच की बात करे तो भारत टीम शनिवार को लंदन में न्यूजीलैंड से छह विकेट से हार गया। भारतीय टीम इस मैच में मात्र 179 रन पर सिमट गई। जिससे सभी क्रिकेट फैन्स काफी हैरानी में है। भारतीय टीम भी अपनी हार को लेकर काफी परेशान दिखे।
लेकिन हार के बाद महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि विश्व कप के लिये पहले अभ्यास मैच में भारत के न्यूजीलैंड से हारने से परेशान होने की जरूरत नहीं है और विराट कोहली एंड कंपनी को इन अभ्यास मैचों का फायदा उठाकर परिस्थितियों को समझना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता हे कि हमें परिस्थितियों को समझना चाहिए, एक या दो मैच इधर उधर जा सकते हैं। भारत को विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों का फायदा उठाना चाहिए। उन्हें पिच को जानना चाहिए कि उन्हें ऐसी सतह मिल सकती है। मैं अभी से परेशान नहीं होऊंगा। ’’