स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबले की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 50 रन से जीत लिया है।इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 48. 2 ओवर में सभी विकेट खोकर 212 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 35.3 ओवर में 161 रन पर ही ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से फिन ऐलेन ने 117 में 96 और डेरिल मिचेल ने 63 गेंदों पर 41 रन बनाए, वही घातक गेंदबाजी करते हुए टिम साउदी ने 4 विकेट लिए। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की ओर से यानिक कैरिया ने सर्वाधिक 52 रन बनाए।

Related News