WI vs BAN: अंतिम टी-20 में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को दी 5 विकेट से मात, सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा
स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला गुरुवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 5 विकेट से जीत लिया है इसके साथ ही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा कर लिया है। इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 18.2 ओवर में ही मात्र 5 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की ओर से तूफानी पारी खेलते हुए निकोलस पूरन ने 39 गेंदों पर 74 रन बनाए, वहीं काइल मेयर्स ने 38 गेंदों पर 55 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से अफीफ होसैन ने सर्वाधिक 50 रन बनाए।