मैच के दौरान खिलाड़ी जिस गेंद से खेलते है क्या आपको पता ये गेंद किस कंपनी ने बनाया है, चूंकि आजकल पूरे विश्व में एकदिवसियों मैचों के लिए सिर्फ ‘कुकाबुर्रा’ की सफेद गेंदों का ही इस्तेमाल होता है,मगर टेस्ट मैचों में स्थिति बदल जाती है, तथा गेंद का ब्रांड एक बड़ा महत्वपूर्ण पैमाना हो जाता है। कुकबुर्रा की लाल गेंदें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका तथा पाकिस्तान में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में इस्तेमाल होती हैं।


इंग्लैंड तथा वेस्टइंडीज़ ‘ड्युक’ ब्रांड की लाल गेंदों का इस्तेमाल करते हैं। ड्युक् गेंद की सीम काफी उठी हुई होती है, तथा तेज़ गेंदबाज़ों को स्विंग और सीम में बहुत मदद मिलती है। तेज़ गेंदबाज़ों के लिए पहली पसंद ड्युक् की गेंदें ही होती हैं।

भारत में होने वाले टेस्ट मैचों के लिए SG ब्रांड की गेंदों का इस्तेमाल होता है, जिसकी दबी हुई सीम तेज़ गेंदबाज़ी के बजाय बल्लेबाज़ी को अधिक फायदा पहुंचाती है।

Related News