जब क्रिकेट के भगवान ने बनाया था शतकों का शतक, लेकिन 100वीं सेंचुरी के लिए करना पड़ा...
भारतीय क्रिकेट में जब भी हम किसी दिग्गज खिलाड़ी का जिक्र करते हैं, तो सबसे पहले जहन में एक ही नाम आता है, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर । सचिन एक ऐसे महान क्रिकेटर हैं, जिन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड्स अपने नाम किए, जिसे आजतक कोई खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया है। उन्हीं में से एक है 16 मार्च 2012 को सचिन तेंदुलकर 100 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बने थे।
16 मार्च क्रिकेट के भगवान के करियर के लिए सबसे खास दिन था। आज से 9 साल पहले 16 मार्च 2012 को मास्टर ब्लास्टर ने वो कमाल करके दिखाया, जिसे क्रिकेट की दुनिया में गोल्डन अक्षरों में लिखा गया है। दरअसल, 16 मार्च के दिन ही सचिन ने अपने शतकों का शतक यानी की 100 शतक पूरे किए थे।
उस समय एशिया कप टूर्नामेंट का मैच भारत और बांग्लादेश के बीच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम मीरपुर (ढाका) मे हो रहा था। इस मैच में सचिन ने 114 रन बनाए और ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।
9 साल बाद भी इंटनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ऐसे इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100 बार 100 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस मुकाम पर उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी नहीं पहुंचा था, ना ही अबतक कोई पहुंच पाया है।
लेकिन क्या आप जानते हैं, सचिन को अपना 100वां शतक पूरा करने लिए 1 साल 4 दिन का इंतजार करना पड़ा था। इससे पहले उन्होंने 12 मार्च 2011 को अपना 99वां शतक लगया था।