आपने कभी ध्यान से देखा होगा तो भारतीय टीम की जर्सी पर सितारे बने होते है, आपके मन में ये सवाल आया होगा कि ये सितारे होते क्यों है तो आपको बात दे ये केवल डिजाइन के लिए नहीं होते हैं बल्किन जर्सी के ऊपर बने इन सितारों का खास मतलब होता है। क्योकि ये भारत का वर्ल्ड कप के अन्दर किया गये प्रदर्शन के बारे में बताते है।

भारतीय टीम ने सन 1983 और सन 2011 में दो ओडीआई वर्ल्ड कप और सन 2007 में एक टी -20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। इसलिए उनकी जर्सी पर तीन सितारे बने होते हैं। ये सितारे इन जीत की तीन ट्रॉफी को दर्शाते हैं।


ठीक इसी तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ियों की जेर्सी को आप ध्यान से देखेंगे तो आपको इसपर 6 सितारे दिखते हैं तो इसका मतलब ये है क़ि वर्ल्ड कप के ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार जीत हासिल की है।

फुटबॉल मैच में भी यही नियम फॉलो होता है। अगर आप ब्राजील या जर्मनी जैसी टीमों की जर्सी पर बारीकी से देखते हैं, तो आपको वही सितारे उनकी जर्सी पर भी देखने को मिलेंगे। ब्राजील में 5 सितारे हैं और जर्मनी में 4 हैं, प्रत्येक वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट को दर्शाता है।

Related News