SL vs AUS, T20 : ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गवाएं आसानी से जीत लिया मुकाबला, हेजलवुड ने लिए 4 विकेट
स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 3 T20 मैचो की सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच मंगलवार को शाम 7 बजे ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला जायेगा। इस रोमांचक मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बिना विकेट गंवाए आसानी से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 19.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर मात्र 128 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक रन चरिथ असलंका 38 और पथुम निसंका 36 ने बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 14 ओवर में बिना विकेट खोए आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर 70 और कप्तान एरोन फिंच ने 61 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए जोश हेजलवुड ने चार विकेट लिए, वहीं मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट चटकाए।