भारतीय ऑलराउंडर की ये बहन भी हैं खतरनाक स्पिनर, जानें इनके बारे में
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेटर पवन नेगी आईपीएल 9 की नीलामी में सबसे महंगे इंडियन क्रिकेटर साबित हुए थे। आईपीएल ऑक्शन में नेगी का बेस प्राइस उस वक्त सिर्फ 30 लाख रुपए था, लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 8.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। ऑलराउंडर नेगी आईपीएल-8 में धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले थे। पवन नेगी की तरह ही उनकी बहन बवीता नेगी भी देश की दिल्ली टीम से क्रिकेट खेलती हैं।
बवीता नेगी रेलवे में बतौर क्लर्क जॉब भी करती हैं। उनका पूरा परिवार उत्तराखंड का रहने वाला है। अपने भाई की तरह ही बबीता भी स्पिनर (लेफ्ट आर्म) हैं।
पवन और बबिता के दादाजी कई साल पहले जॉब के सिलसिले में दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। पवन के पिता जीएस नेगी यूजीसी में सेक्शन ऑफिसर हैं। जीएस नेगी ने कहा कि ‘आईपीएल से पवन को पहचान मिली, लेकिन सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि उसे टीम इंडिया में जगह मिली।
बबिता ने दिल्ली के लिए 20 से अधिक मैच खेले है, जिस दौरान बबिता ने महज 4 प्रति ओवर की इकॉनोमी दर से 20 से अधिक विकेट लिए हैं। बिता का सर्वोच्च गेंदबाजी प्रदर्शन 3/16 है, जोकि उन्होंने बंगाल महिला टीम के विरुद्ध किया था।