रोहित-राहुल की आंधी मे उड़ी वेस्टइंडीज, जितने के ये रहे 5 कारण
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा और फाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने रोहित, राहुल और विराट की बदौलत वेस्टइंडीज टीम को 67 रनों से हराकर सीरीज को 2-1 से जीत लिया है।
जीत के 5 कारण
1.भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के बीच हुई शतकीय साझेदारी भारत की जीत का सबसे अहम कारण था।
2. भारतीय टीम में शामिल किए गए मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए। मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज लेंडल सिमंस का विकेट लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया।
3. पिछले मैच के मुकाबले इस मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग बेहद शानदार रही, जो जीत का सबसे अहम कारण बना।
4. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंद पर नाबाद 70 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 240 तक पहुंचाया।
5.इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यम गति के गेंदबाज दीपक चाहर ने 4 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट हासिल किए जो टीम की जीत का सूत्रधार बना।