भारत दौरे के लिए वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम की घोषणा, ये खिलाड़ी बना कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर हैं। इस दौरे को ख़त्म होने को अब कुछ समय ही बचा हैं। इसके बाद टीम इंडिया अपने वतन वापस लौटेगी। अगले महीने सितंबर में भारतीय टीम अपने घरेलु मैदानों पर वेस्टइंडीज टीम के साथ मैच खेलेगी। वेस्टइंडीज टीम अगले महीने करीब सात सप्ताह के दौरे पर भारत आएगी। यह दौरा 26 सितंबर से शुरू होगा। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे।
भारत दौरे के लिए वेस्ट इंडीज के सिलेक्शन पैनल ने 15 सदस्यीय टेस्ट टीम चुनी है। इस दौरे के लिए वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को बनाया गया हैं। वही अभी तक भारतीय टीम की घोषणा नहीं की गई हैं। उम्मीद हैं जल्द ही भारतीय टीम की घोषणा भी बीसीसीआई द्वारा कर दी जायेगी। इस दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम भारत के साथ पहला टेस्ट 4-8 अक्टूबर को राजकोट में और दूसरा 12-16 अक्टूबर को हैदराबाद में खेलेगी।
वही 21 अक्टूबर (गुवाहाटी), 24 अक्टूबर (इंदौर), 27 अक्टूबर (पुणे), 29 अक्टूबर (मुंबई) और 1 नवंबर (तिरुवनंतपुरम) में वनडे मैच खेले जाएंगे। बात करें टी 20 मुकाबलों की तो इसमें 4 नवंबर (कोलकाता), 6 नवंबर (कानपुर-लखनऊ) और 11 नवंबर (चेन्नै) में होंगे।
भारत दौरे के लिए वेस्ट इंडीज की घोषित टेस्ट टीम
जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, देवेंद्र बिशू, क्रेग ब्रेथवेट, रोस्टन चेज, शेन डॉरिच, शैनन गैब्रियल, जहमर हैमिल्टन, शिमरोन हेतमेयर, शाई होप, अलजारी जोसफ, कीमो पॉल, कीरन पावेल, केमार रोच, जोमेल वारिकन।