क्रिकेट जगत की बात करे तो बहुत से ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने क्रिकेट से सन्यास ले लिया है , लेकिन आज हम ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात करेंगे जिन्हे फिटनेस और बढ़ती उम्र के चलते पाकिस्तान के टीम से वहाब रियाज को बाहर कर दिया गया, लेकिन अब उन्होंने अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के इस बाएं हाथ के बेहतरीन गेंदबाज ने सभी आश्चर्यचकित करते हुए बिना रन दिए 8 गेंद में 4 विकेट चटका दिए।


आपको बता दें कि वहाब रियाज ने यह धमाकेदार प्रदर्शन बांग्लादेश प्रीमियर लीग में किया। बता दें कि वहाब रियाज ने अपनी टीम प्लाटून को 74 रनों के भारी अंतर से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

आपको बता दें कि ढाका प्लाटून ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 174 रन बनाए। जिसमें तमीम इक़बाल ने नाबाद 68 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं आसिफ अली ने 55 रनों का योगदान दिया।

Related News