विराट कोहली ने आरसीबी के लिए खेला अपना 200 मैच, कही दिल छू लेने वाली बात
कल शाम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतरते ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने इस मुकाबले में आरसीबी के लिए अपना 200वां मैच खेल इतिहास अपने नाम कर लिया। उन्होंने बैंगलोर के लिए आईपीएल में अब तक 185 और सीएल टी20 में 15 मैच खेले हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर विराट कोहली ने भावुक होते हुए कहा कि, मैने कभी सोचा नही था कि मेरा आरसीबी के साथ इतना लंबा रिश्ता चलने वाला है।
उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं टीम के लिए 200वां मैच खेल रहा हूं। 2008 में नहीं सोथा था कि ऐसा होगा। यह वाकई में मेरे लिए गौरव की बात है। आरसीबी मेरे लिए टीम से कहीं बढ़कर है। विराट ने अपने 200वें मुकाबले में पंजाब के खिलाफ शानदार 48 रन बनाए हालांकी फिर भी वो इस पारी को अर्धशतक में बदलने से चूक गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली ने आरसीबी के लिए अपना पहला मैच 2008 में खेला था और उसके बाद से विराट आरसीबी फ्रेंचाइजी के साथ लगातार जूड़े हुए हैं।
याद दिला दें कि अन्य सीजन के मुकाबले यह सीजन आरसीबी के लिए काफी अच्छा जा रहा है। 13वें सीजन में बैंगलोर की टीम ने अब तक सात मैचों में पांच जीत और दो हार दर्ज की है और अंकतालिका में 10 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं इस समय प्वाइंट टेबल पर सबसे उपर दिल्ली कैपिटल्स है।