अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बने Virat Kohli
खेल डेस्क। भारत ने इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी अफगानिस्तान को छह विकेटसे शिकस्त दी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। 14 महीने बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले विराट कोहली ने इस मैच में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाई।
मैच में कोहली ने 16 गेंदों में पांच मैचों की मदद से 29 रन बनाए। इस पारी मे माध्यम से उन्होंने टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने दो हजार रन पूरे किए। इसके साथ ही वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में चेज करते हुए 2000 से अधिक रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली ने टेस्ट और वनडे में यह आंकड़ा काफी पहले ही छू लिया था।
कोहली टी20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए दो हजार रन बनाने वाले इकौलते भारतीय क्रिकेटर भी बन गए हैं। ओवरऑल रिकॉर्ड आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2074 रन बनाए हैं।
PC: espncricinfo
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।